Indore: दर्दनाक हादसे का CCTV आया सामने, लोगों को रौंदते हुए निकला ट्रक

मध्य प्रदेश के इंदौर में उस वक्त दर्दनाक हादसा हो गया, जब एक अनियंत्रित ट्रक कई लोगों को कुचलता हुआ आगे बढ़ गया। इस हादसे में अब तक 2 लोगों की मौत हो गई, तो वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।
इस घटना का CCTV सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां इस वीडियो को देख हर कोई हैरान नजर आ रहा है। इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि, किस तरह से ट्रक लोगों को कुचलकर आगे बढ़ रहा है।
हादसा कलानी नगर चौराहा से बड़ा गणपति के बीच हुआ, जहां नियंत्रण ट्रक ने कई लोगों को कुचल दिया।
CM डॉ. मोहन यादव ने लिखा कि, इंदौर में हुई ट्रक दुर्घटना दुखद है। इस घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर मैंने निरीक्षण हेतु अपर मुख्य सचिव गृह को इंदौर जाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, रात 11 बजे से पहले शहर में भारी वाहनों के प्रवेश के कारणों की प्रारंभिक तथ्यपरक जाँच कराने के भी निर्देश दिए हैं। मृतकों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं तथा ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।
इंदौर पुलिस की ओर से जारी जानकारी अनुसार प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दिनांक 15.09.25 को एक ट्रक कालानी नगर से बड़ा गणपति की ओर आ रहा था तो उसके चालक की ओर से अनियंत्रित रूप से ट्रक चलाकर कुछ वाहनों को टक्कर मार दी, और आगे चलाते हुए बड़े गणपति के पास उक्त ट्रक में आग लग गई।
उत्पन्न स्थिति पर काबू पा लिया है और चालक को हिरासत में ले लिया है। उक्त घटनाक्रम में अभी तक 2 लोगो की मृत्यु हो गई है और कुछ लोग घायल हुए है जिनका इलाज जारी है।
हादसे के बाद कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय घायलों का हाल-चाल ने अस्पताल आए, जहां उन्होंने घायलों से बातचीत की है।