MP: CM मोहन यादव का जुदा अंदाज, इंदौर ZOO का किया सैर सपाटा

इंदौर में सुबह-सुबह बारिश के सुहाने मौसम के बीच सीएम मोहन यादव चिड़ियाघर का सैर सपाटा करने पहुंचे, यहाँ मोहन यादव ने नए मेहमान जंगली भैंसों को देखा वही पक्षियों को अपने कन्धों और हाथों पर बैठाकर दाना भी खिलाया.
इंदौर में सीएम मोहन यादव के जुड़ा अंदाज देखने को मिला , बारिश के सुहाने मौसम के बीच मुख्यमंत्री इंदौर के चिड़ियाघर पहुँच गए। इंदौर चिड़ियाघर के पक्षी विहार पहुंचकर विदेश से लाए गए दुर्लभ तोतों के साथ समय बिताया. मोहन यादव ने इन तोतों को दाने खिलाए और प्यार से सहलाया भी. दाने मिलने से खुश रंग-बिरंगे तोते भी मुख्यमंत्री के कंधे पर सवार हो गए.
चिड़ियाघर में हाल ही में कर्नाटक से लाए गए जंगली भैंसों (बायसन) के दो जोड़ों का निरीक्षण भी किया। मोहन यादव के प्रयासों से इंदौर जू को 8 नए एग्ज़ॉटिक एनिमल मिले हैं। इनमें शिमोगा जू से आए बायसन जंगली भैंस और शुतुरमुर्ग के जोड़े शामिल हैं। इंदौर में मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में पशु-पक्षियों के संरक्षण और विकास की असीम संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा, एक ओर नामीबिया से लाए गए चीते यहां की आबोहवा में प्रजनन कर रहे हैं, तो दूसरी ओर इंदौर चिड़ियाघर में बायसन और ऑस्ट्रिच जैसे प्राणी भी स्थानीय वातावरण में ढल रहे हैं। यह सब प्रदेश के पर्यटन को बढ़ावा देगा।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, विधायक महेंद्र हार्डिया , गोलू शुक्ला, रमेश मेंदोला, महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित कई भाजपा नेता मौजूद रहे।