Indore: विधानसभा-2 को मिली विकास की सौगात, इन क्षेत्र में बनेगी सड़क

इंदौर की विधानसभा 2 में विधायक रमेश मेंदोला और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बड़ी सौगात देते हुए 16.76 करोड़ की लागत से भमोरी चौराहा से एम.आर.-10 एवं राजशाही गार्डन से होटल वॉव तक सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस सौगात से शहर के यातायात को रफ़्तार मिलेगी।
इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक–2 के लोगों के लिए विकास की बड़ी सौगात सामने आई है। विधायक रमेश मेंदोला और महापौर पुष्यमित्र भार्गव के प्रयासों से क्षेत्र को बेहतर यातायात सुविधा देने वाली महत्वपूर्ण सड़क का शुभारंभ किया गया। विशेष केंद्रीय सहायता के अंतर्गत 16 करोड़ 76 लाख की लागत से भमोरी चौराहा से एम.आर.–१० और राजशाही गार्डन से होटल वॉव तक सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत हुई।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि, नई सड़कों के निर्माण से विधानसभा क्षेत्र क्रमांक–2 में यातायात व्यवस्था को मजबूती मिलेगी। साथ ही नागरिकों को सुचारू, सुरक्षित और सुगम आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी। भविष्य के इंदौर को ध्यान में रखते हुए यातायात की दृष्टि से इंदौर में 23 में से 11 प्रमुख सड़कों पर कार्य शुरू हो चुका है, जो आने वाले समय में
इंदौर की ट्रैफिक व्यवस्था को पूरी तरह बदल देगा।
कार्यक्रम के दौरान सभापति मुन्नालाल यादव, जनकार्य प्रभारी राजेंद्र राठौर, पार्षद ज्योति पवार, पार्षद पूजा पाटीदार, महामंत्री सुधीर कोल्हे सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।



