Indore: अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशताब्दी पर काव्यांजलि, कवियों ने सुनाई कविता

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती के पावन अवसर पर उन्हें काव्यात्मक श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए “अटल काव्यांजलि– अखिल भारतीय कवि सम्मेलन” का आयोजन पाटनीपुरा चौराहा पर किया गया। इस कार्यक्रम में ख्यातनाम कवियों ने अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए काव्यपाठ किया है.
इस अवसर पर देश के विख्यात कविगण सुरेन्द्र शर्मा, वेदव्रत वाजपेई, प्रो. राजीव शर्मा, दिनेश दिग्गज, सुमित्रा सरल, कुलदीप रंगीला और दिनेश देशी घी ने अपनी श्रेष्ठ काव्य प्रस्तुतियों के माध्यम से अटल जी के व्यक्तित्व, विचारों और राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को शब्दांजलि अर्पित की है। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय कवि सत्यनारायण सत्तन, कृष्णमुरारी मोघे, माला वाजपेयी, बाबूसिंह रघुवंशी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, विधायक रमेश मेंदोला, निगम सभापति मुन्ना लाल यादव, एमआईसी मेंबर राजेंद्र राठौर, नगर उपाध्यक्ष दिप्ती हाड़ा, नगर मंत्री स्वाति काशीद, समाजसेवी सूरज रजक और अक्षत चौधरी मौजूद रहे.
कार्यक्रम के संयोजक अक्षत चौधरी ने बताया कि, कार्यक्रम के अंतर्गत सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें समाजसेवी माला वाजपेई, सत्यनारायण सत्तन, कृष्ण मुरारी मोघे, बाबू सिंह रघुवंशी, गोपाल माहेश्वरी और लीलाधर देथलिया को सम्मानित किया गया है। इस भव्य आयोजन का संयोजन रमेश मेन्दोला मित्र मण्डल एवं अक्षत चौधरी की ओर से किया गया है। इस दौरान कार्यक्रम में साहित्यप्रेमियों, गणमान्य नागरिकों एवं आमजन की बड़ी संख्या उपस्थित रही.



