Indore: BJP कार्यालय में वीर बाल दिवस, कैलाश विजयवर्गीय बोले- मैं कैलाश सिंह हूँ

वीर बाल दिवस के मौके पर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का सरदारों वाला अंदाज देखने को मिला , मंत्री विजयवर्गीय ने सुमित मिश्रा की तारीफ करते हुए कहा कि, सुमित ने बीजेपी कार्यालय को पंजाब बना दिया , ऐसा लग रहा है कि मैं भी कैलाश सिंह हूँ।
वीरता, त्याग और धर्म रक्षा के प्रतीक वीर बाल दिवस पर आज इंदौर का बीजेपी कार्यालय आस्था और शौर्य के रंग में रंगा नजर आया। 26 दिसंबर को दशम गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के चारों साहिबजादों की अद्वितीय शहादत को नमन करते हुए यह आयोजन पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बीजेपी नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा की खुलकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि, सुमित मिश्रा ने आज बीजेपी कार्यालय को पंजाब बना दिया है। चारों तरफ सिंह ही सिंह नजर आ रहे हैं। मैं भी कैलाश सिंह हूं।
कैलाश विजयवर्गीय ने सिख इतिहास का स्मरण कराते हुए कहा कि छठे गुरु से ही सिख पंथ में सैनिक परंपरा की शुरुआत हुई। छठे बादशाह गुरु हरगोबिंद साहिब ने संगठित सिख सैनिक शक्ति का निर्माण किया। आगे उन्होंने कहा कि नवम गुरु के समय मुगल शासन की तानाशाही चरम पर थी, जब जबरन धर्मांतरण के फरमान जारी हुए। नवम गुरु ने अत्याचार के आगे झुकने से इनकार किया और धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। विजयवर्गीय ने कहा- “अगर नवम गुरु और दशम गुरु नहीं होते, तो आज एक भी सिख एक भी हिंदू नहीं होता
इंदौर के बीजेपी कार्यालय में मनाया गया वीर बाल दिवस केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि यह संदेश था कि गुरु गोविंद सिंह जी और उनके साहिबजादों का बलिदान आज भी देश, धर्म और संस्कृति की रक्षा की प्रेरणा देता है। सिख गुरुओं की कुर्बानी ने जिस एकता और साहस की नींव रखी, वही आज भारत की सबसे बड़ी ताकत है।



