Indore: विधानसभा-1 में 3D पर शुरू हुआ काम, डिफाइन, डिटेक्ट और डिपोर्ट पर पहला एक्शन

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के बाद अब इंदौर में संदिग्ध बांग्लादेशी लोगों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है, जहां इसकी शुरूआत विधानसभा एक में बीजेपी के मंडल अध्यक्ष चंदन सिंह बैस ने की है. बैस ने अपने क्षेत्र में संचालित हो रहे कारखाने से लगभग 17 संदिग्ध लोगों को पकड़ा है, जो बिना दस्तावेज काम कर रहे थे, इतना ही नहीं ये लोग पूछताछ में सही जानकारी नहीं दे पाए हैं.
विधानसभा एक में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और आकाश विजयवर्गीय के निर्देश पर 3D यानि डिफाइन, डिटेक्ट और डिपोर्ट पर काम शुरू हो गया है, जहां इसका पहला एक्शन रानी लक्ष्मीबाई मंडल अध्यक्ष चंदन सिंह बैस ने लिया है. बैस ने वार्ड क्रमांक-9 के कमला नेहरू कालोनी के एक कारखाने में 17 पश्चिम बंगाल के लोगों के दस्तावेज चेक किए, जहां कोई सही जानकारी नहीं दे पाया.
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर थाना मल्हारगंज पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद सभी को पूछताछ के लिए थाने पर लाया गया है. बता दें की आकाश विजयवर्गीय ने पहले ही विधानसभा एक के कार्यकर्ताओं को संदिग्ध लोगों को डिफाइन, डिटेक्ट और डिपोर्ट करने के निर्देश दिए हैं. इधर, विधानसभा एक में शुरू हुए 3D कंसेप्ट का असर आने वाले दिनों में शहर से लेकर प्रदेश तक देखने मिल सकता है.



