Indore: इंदौर दूषित पानी कांड, मृतकों के परिजनों को मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दिए चेक

इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से हुई मौतों के बाद सरकार की ओर से मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मृतकों के परिजनों के घर पहुंचकर 2-2 लाख रुपए के चेक वितरित किए, हालाँकि इस दौरान मंत्रीजी को लोगों का विरोध का सामना करना पड़ा।
इंदौर के भागीरथपुरा में गंदा पानी पीने से हुई मौतों के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रत्येक मृतक के परिजन को दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी। इसी कड़ी में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मृतका उर्मिला यादव के घर मुआवजे का चेक देने पहुंचे। मंत्री के पहुंचते ही परिजनों का दर्द और आक्रोश फूट पड़ा। परिजनों ने मुआवजे का चेक लेने से इनकार कर दिया। काफी देर तक चली समझाइश के बाद रहवासियों और जनप्रतिनिधियों के अनुरोध पर परिजनों ने आखिरकार मुआवजे का चेक स्वीकार किया।
वहीं मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, किसी भी परिवार को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ पीड़ितों के साथ खड़ी है। उन्होंने मौत के आंकड़ों पर भी स्थिति साफ करते हुए कहा कि आधिकारिक तौर पर 4 मौतों की पुष्टि हुई है, हालांकि स्थानीय लोग 9 मौतों का दावा कर रहे हैं।
भागीरथपुरा का दूषित पानी कांड अब केवल स्वास्थ्य संकट नहीं, बल्कि सियासी और प्रशासनिक परीक्षा बन चुका है। एक तरफ मुआवजा दिया जा रहा है, तो दूसरी तरफ परिजन जवाब और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।



