Indore: इंदौर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, 3 मौत

इंदौर से एक बेहद दुखद और झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। तेज रफ्तार कार के ट्रक में घुस जाने से हुए भीषण हादसे में तीन युवाओं की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में पूर्व गृहमंत्री और राजपुर विधायक बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा बच्चन और कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आनंद कासलीवाल का बेटा प्रखर कासलीवाल शामिल हैं। हादसे में एक युवती गंभीर रूप से घायल है, जिसका निजी अस्पताल में इलाज जारी है। घटना के बाद शोक की लहर है। देखिए पूरी रिपोर्ट।
इंदौर के रालामंडल इलाके में शुक्रवार सुबह करीब 5:15 बजे एक तेज रफ्तार नेक्सन कार अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही तीन युवाओं की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक ग्रे रंग की नेक्सन कार में प्रेरणा बच्चन, प्रखर कासलीवाल, मानसंधु और अनुष्का राठी सवार थे। कार प्रखर कासलीवाल चला रहा था। बताया जा रहा है कि प्रखर का जन्मदिन था और चारों युवक-युवती कोको फार्म में पार्टी मनाकर इंदौर लौट रहे थे।
बताया जा रहा है कि, सभी शराब के नशे में थे, जिस कारण कार अनकंट्रोल होकर ट्रक से टकरा गई। हादसे में प्रेरणा बच्चन, प्रखर कासलीवाल और मानसंधु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अनुष्का राठी गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायल युवती का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व मंत्री बाला बच्चन अस्पताल पहुंचे। बेटी की असामयिक मौत से पूरे परिवार और क्षेत्र में शोक का माहौल है। प्रेरणा का अंतिम संस्कार उनके गृह गांव कासेल में किया जाएगा।
मृतकों में प्रेरणा बच्चन पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन की बेटी थीं। वे मुंबई से एमबीए कर चुकी थीं और इंदौर में रहकर एमपीपीएससी की तैयारी कर रही थीं। प्रखर कासलीवाल कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आनंद कासलीवाल के पुत्र थे।वहीं मानसंधु का परिवार ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़ा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है।



