महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण, वंशज लक्ष्यराज सिंह ने सुनाई गौरव गाथा

मेवाड़ के सूर्य वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती से पहले इंदौर में महाराणा प्रताप सेवा समिति की ओर से भव्य मूर्ति अनावरण समारोह आयोजित किया गया, जहां उदयपुर के महाराज लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर अपने अनुभव साझा किए हैं।
प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में समाज के गौरव सूर्य वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की भव्य मूर्ति का अनावरण किया गया। जहां सांवेर विधानसभा के फिनिक्स टाउनशिप कैलोद हाला में यह आयोजन सम्पन्न हुआ। इस आयोजन में समाज के लोगों ने एकता का परिचय देते हुए राजपूताना पोशाक में अपनी उपस्थित दर्ज कराई। इस दौरान उदयपुर के महाराज लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ की मौजूदगी में मूर्ति का अनावरण किया गया।
वहीं आयोजन में शामिल हुई समाजसेविका विश्व हिंदू परिषद प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ. माला ठाकुर ने कहा की, हम सब का सौभाग्य है कि हमने एक ऐसे समाज में जन्म लिया है जहां अभिमन से ज्यादा स्वाभिमान, खुद से ज्यादा देश की चिंता की है। इस दौरान डॉ. माला ठाकुर ने अपने ओजस्वी भाषण से कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ाया।
आयोजन में शामिल हुए वरिष्ठ समाजसेवी अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय सिंह परिहार ने महाराणा प्रताप की गौरव गाथा का बखान किया।
राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग प्रताप सिंह राघव ने कहा की, आपने यहां बस एक मूर्ति स्थापित नहीं की है, आपने हमारा इतिहास स्थापित किया है। इसके लिए मैं आपका आभारी हूं।