Indore: मंत्री तुलसी सिलावट का जुदा अंदाज, आम आदमी की तरह खरीदी सब्जी

कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट का जुदा अंदाज देखने को मिला , मंत्री सिलावट आम आदमी की तरह सब्जी बाजार में सब्जी खरीदने पहुँच गए और घर के लिए सब्जी खरीदी , इस दौरान मंत्रीजी ने सब्जी व्यापारियों से संवाद कर उनकी समस्याओं को भी जाना।
मध्यप्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट राजनीति के जितने बड़े नेता है उतने ही जमीन से जुड़े हुए है , ये बहुत कम लोग ही जानते है कि तुलसी सिलावट ने सब्जी के ठेले से एमपी की सियासत तक सफर तय किया है। मंत्री तुलसी सिलावट ने इंदौर की सड़कों पर सब्जी का ठेला धकाते हुए राजनीति का सफर तय किया है. यही वजह है कि वे अपनी पुरानी यादों को ताजा करने के लिए सब्जी की दुकानों पर पहुँच जाते है।
मंत्री तुलसी सिलावट सब्जी व्यापारियों के मन को टटोलने और उनके समस्याओं को जानने समझने के लिए आम आदमी की तरह सब्जी बाजार जा पहुंचे और घर के लिए न सिर्फ सब्जी खरीदी बल्कि सब्जी व्यापारियों से संवाद भी किया, इस दौरान मंत्री सिलावट ने कहा कि वे मंत्री बाद में है पहले उनका भाई सब्जीवाला तुलसी सिलावट है।
कुल मिलाकर मंत्रीजी का ये अंदाज वहां जिसने भी देखा वो हैरान रह गया , मंत्री सिलावट ने इस दौरान व्यापारियों को होंसला भी दिया कि प्रदेश सरकार हर कदम पर उनके साथ खड़ी है , वही ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहे है।