MP: राजा मर्डर मिस्ट्री में बड़ा खुलासा, मां बोली सोनम को तो अब…

मेघालय में हनीमून के दौरान इंदौर निवासी राजा की रहस्यमय मौत के मामले में आज तब अचानक चौंकाने वाला मोड़ आया, जब पुलिस ने कथित तौर पर भाड़े के हत्यारों द्वारा राजा की हत्या की साजिश रचने के आरोप में उसकी पत्नी सोनम को गिरफ्तार कर लिया. वही राजा की माँ ने कहा कि, सोनम राजा के साथ इंट्रेस्ट नहीं ली रही थी , राजा ने शादी का मना किया था।
इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी के शिलॉन्ग में मर्डर के बाद सोमवार, 9 जून को पत्नी सोनम यूपी के गाजीपुर में मिली। मेघालय पुलिस का दावा है कि सोनम ने ही पति राजा की हत्या कराई। हालांकि वारदात की वजह अभी सामने नहीं आई है। राजा की मां ने बताया कि रिश्ता तय होने के बाद एक बार राजा ने कहा था कि वो सोनम मुझमें इंटरेस्ट नहीं ले रही है। सोनम और राजा रघुवंशी का रिश्ता 1 अक्टूबर 2024 को समाज की परिचय पुस्तिका के जरिए हुआ था।
राजा की मां के मुताबिक शादी के बाद 11 से 20 मई तक सोनम हमारे यहां रही। उसके व्यवहार में कोई परेशानी नहीं थी। शादी के बाद घर में शिलॉन्ग जाने की कोई बात नहीं हुई थी। सोनम ने घूमने जाने की बात की थी, लेकिन राजा ने मना कर दिया था। बाद में राजा ने कहा- ‘सोनम ने टिकट करा ली है, अब मैं क्या करूं?’ छह-सात दिन का टूर था, तो मैंने भी कहा कि चले जाओ। जाने के एक दिन पहले वे शॉपिंग करने गए थे, लेकिन उसने वापसी की टिकट नहीं कराई थी।
हनीमून मनाने मेघालय गए इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या उनकी पत्नी सोनम ने ही कराई थी। उसने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सरेंडर किया है। इस बात का दावा मेघालय डीजीपी आई नोंगरांग ने किया है। उन्होंने बताया कि पत्नी ने ही पेशेवर हत्यारों को सुपारी देकर मर्डर कराया था।