एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

Indore: सत्यनारायण सत्तन ने सुनाई कैलाश गाथा, बोले- पेड़ ऐसा लगाओ जो 51 लाख पेड़ लगवा दे

पेड़ ऐसा लगाओ जो बहुत सरे पेड़ों को जन्म दे, मैंने 1983 में कैलाश नाम का एक पेड़ लगाया जिसने 51 लाख पेड़ लगाकर हिंदुस्तान में रिकॉर्ड बना दिया। नंदानगर की मजदुर बस्ती से निकलकर आने वाला कैलाश आज सम्पूर्ण भारत में अपनी उपयोगिता सिद्ध कर रहा है। ये बात राष्ट्रिय कवी सत्यनरायण सत्तन ने कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की तारीफ में कही। 

अपनी वाणी से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर देने वाले राष्ट्रिय कवी बीजेपी नेता सत्यनारायण सत्तन ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को कैलाश गाथा सुनाकर सदस्य्ता अभियान के लिए रिचार्ज किया। मौका था 1 नंबर विधानसभा में सदस्यता अभियान के कार्यक्रम का। इस दौरान सत्तन गुरु अलग ही अंदाज में नजर आए।

सत्तन गुरु ने कहा कि, एक ही पेड़ ऐसा लगा दो कि बहुत सारे पेड़ों को जन्म दे।  मैने 1983 में कैलाश नाम का पेड़ लगाया जिसने 50 लाख पेड़ लगाकर हिंदुस्तान में रिकॉर्ड बना दिया।

सत्तन गुरु ने कैलाश विजयवगीय के साथ अपनी पहली मुलाकात का किस्सा बताते हुए कहा कि, 1983 में 2 नंबर विधानसभा में जनसंघ घुसने की जगह नहीं थी. उस समय कैलाश विजयवर्गीय की स्थापना दो नंबर विधानसभा में की गई और उन्होंने अपना कब्ज़ा जमा लिया। 

सत्यनारायण सत्तन ने कहा कि,  नंदानगर की मजदुर बस्ती से निकलकर आने वाला कैलाश आज सम्पूर्ण भारत में अपनी उपयोगिता को सिद्ध करता हुआ दिखाई देता है। ये पार्टी के प्रति निष्ठा का वर्चस्व है।

इस दौरान मंच पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय, सुदर्शन गुप्ता, पूर्व निगम सभापति अजय सिंह नरुका, सहित कई बीजेपी नेता मौजूद रहे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button