MP: ग्वालियर और उज्जैन के मेले में वाहन खरीदी पर 50% की छूट, मोहन सरकार का फैसला

मध्यप्रदेश में 24 और 25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट होगी, इसके बाद सीएम मोहन यादव निवेश को लेकर जापान यात्रा पर जाएंगे। वही ग्वालियर उज्जैन व्यापार मेले में वाहन खरीदी पर 50 प्रतिशत छूट दी जाएगी।
मध्यप्रदेश में मोहन कैबिनेट की मंगलवार को बैठक संपन्न हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगी। मंत्रालय में होन वाली मीटिंग में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी।
कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव 27 जनवरी से 1 फरवरी तक जापान की यात्रा पर रहेंगे। निवेश के लिए सीएम यादव विदेश यात्रा करेंगे। 24-25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर मेंट होगी। उसमें इंग्लैंड और जर्मनी के साथ जापान हमारा पार्टनर होगा। उन्होंने कहा कि, ग्लोबल इन्वेस्टर समिट से राज्य में काफी निवेश आएगा और रोजगार बढ़ेगा।
बैठक में ग्वालियर-उज्जैन ऑटोमोबाइल मेले में टैक्स में छूट देने का प्रस्ताव पास किया गया। व्यापार मेले में वाहन खरीदी में 50 प्रतिशत डिकाउंट दिया जाएगा।