MP: भोपाल से आगे निकला इंदौर, ब्रिज की अजब-गजब डिजाइन ने करवाई किरकिरी

भोपाल के एशबाग में 90 डिग्री ब्रिज के बाद अब इंदौर के पोलोग्राउंड में पीडब्ल्यूडी का नया ओवरब्रिज विवादों में है। अंग्रेजी के ‘जेड’ अक्षर जैसी इसकी डिजाइन में दो जगह 90 डिग्री के टर्न बनाए जा रहे हैं। जिसके बाद देशभर में इंदौर का ब्रिज ट्रोल होने लगा है।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ट्रैफिक जाम की समस्या को दूर करने के लिए ऐशबाग रेलवे ओवरब्रिज बनाया गया था. हालांकि इस ओवरब्रिज का डिजाइन उसके उद्घाटन से पहले ही देशभर में चर्चा का विषय बन गया. इस ब्रिज की टॉप हाईट पर 90 डिग्री का खतरनाक टर्न दे दिया गया था. सोशल मीडिया पर इस ब्रिज के कई मीम भी बने. अब कुछ ऐसा ही मामला इंदौर से भी सामने आया है. मिनी मुंबई तो भोपाल से दो कदम आगे निकल गई है. यहां ऐसा बिज्र बनाया जा रहा है जिसके बारे में सुनकर आप भी अपना माथा पीट लेंगे।
इंदौर के पोलो ग्राउंड का नया ओवरब्रिज विवादों में घिर गया है. बताया जा रहा है कि इस पुल को कुछ इस तरह डिजाइन किया गया है जिसकी वजह से खतरनाक हादसे हो सकते हैं. इस ब्रिज को अंग्रेजी के ‘जेड’ अक्षर की तरह डिजाइन किया गया है. इतना ही नहीं ब्रिज में 2 जगह 90 डिग्री के टर्न बनाए जा रहे हैं. ब्रिज के डिजाइन को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाए है , पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बीजेपी पर भ्रष्टाचार को लेकर जमकर निशाना साधा।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीडब्ल्यूडी ने ट्रैफिक और सड़क की चौड़ाई का सही से सर्वे नहीं किया। विवाद सामने आने के बाद अब माना जा रहा है कि पीडब्ल्यूडी ब्रिज के डिजाइन में फेरबदल पर भी विचार कर रहा है। कुल मिलाकर भोपाल के बाद अब इंदौर का पोलोग्राउंड ब्रिज देशभर में ट्रोल हो रहा है।