Indore: फिर गरजा इंदौर नगर निगम का बुलडोजर, बाधक निर्माणों पर चला पीला पंजा

इंदौर में सड़क निर्माण में बाधक निर्माणों पर एकबार फिर नगर निगम का बुलडोजर गरजा है। निगम के टीम ने चंद्रभागा से कलालकुई मस्जिद के बीच सड़क निगम की रिमूवल टीम ने एक दर्जन से अधिक बाधक निर्माणों को जमीदोंज किया।
इंदौर नगर निगम ने मंगलवार को चंद्रभागा से कलालकुई मस्जिद के बीच सड़क चौड़ीकरण परियोजना के तहत बड़ी कार्रवाई की। इस अभियान के दौरान क्षेत्र में स्थित दो दर्जन से अधिक बाधक निर्माणों को हटाया गया। निगम प्रशासन ने पहले से ही इस कार्रवाई के लिए नोटिस जारी कर दिया था।
नगर निगम की टीम ने सुबह से ही कार्रवाई शुरू की, जिसमें बाधक निर्माणों का एक बड़ा हिस्सा ध्वस्त किया गया। इस दौरान मौके पर निगम के वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा !
गौरतलब है कि इस क्षेत्र में 18 मीटर चौड़ी सड़क निर्माण की योजना है, जिसके लिए लंबे समय से बाधक निर्माणों को हटाने की प्रक्रिया चल रही है।