Indore: अहमदाबाद क्रैश में हरप्रीत की मौत, पति से मिलने जा रही थी लंदन

अहमदाबाद विमान हादसे से इंदौर के लिए भी दुखभरी खबर आई है, इंदौर की बहु हरप्रीत कौर होरा भी विमान हादसे का शिकार हुई जिसमे उनकी मौत हो गई, हरप्रीत का मायका अहमदाबाद में है और वो अपने पति का जन्मदिन मानाने के लिए लन्दन जा रही थी।
अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया प्लेन क्रैश हादसे में इंदौर की हरप्रीत कौर होरा की भी जान चली गई। इंदौर में राजमोहल्ला की रहने वाली हरप्रीत मायके अहमदाबाद से लंदन जा रही थीं। उनका सीट नंबर 22 ई था। गुरुवार को हुए इस हादसे में अब तक 265 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। इनमें से 241 मृतक विमान में सवार पैसेंजर्स और क्रू मेंबर्स थे। 5 मृतक उस मेडिकल हॉस्टल के हैं, जहां प्लेन क्रैश हुआ था। वही हरप्रीत के परिवार में मातम पसर गया ।
राजमोहल्ला में रहने वाले होरा परिवार की बहू हरप्रीत, अपने पति रॉबी होरा से मिलने लंदन जा रही थीं। रॉबी के चाचा राजेंद्र सिंह होरा ने बताया- रॉबी लंदन से आज इंदौर पहुंच रहे हैं और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ आज शाम अहमदाबाद जाएंगे। हरप्रीत का मायका अहमदाबाद में है। वह लंदन जाने से पहले यहां अपने पिता से मिलने आई थीं। पहले उनका टिकट 19 जून के लिए बुक था, लेकिन 16 जून को पति का जन्मदिन होने की वजह से उन्होंने आखिरी समय में गुरुवार की फ्लाइट ली, जो हादसे का शिकार हो गई।
‘हरप्रीत दिसंबर में आखिरी बार इंदौर आई थी। वह बेंगलुरु की एक आईटी कंपनी में जॉब करती थी जबकि रॉबी लंदन की आईटी कंपनी में क्लाउड आर्किटेक्ट हैं। उनकी शादी 2020 में हुई थी। बच्चे नहीं हैं।’