Indore: पूर्व MLA आकाश विजयवर्गीय के जन्मदिन का जश्न, BJP कार्यकर्ताओं ने दिया खास तोहफा

इंदौर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय का ऐतिहासिक जन्मदिन मनाया। इस मौके बर्थडे बॉय आकाश विजयवर्गीय ने अपने जीवन का एक एक पल जनता की सेवा में समर्पति करने की प्रतिज्ञा ली।
मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के पुत्र पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय के जन्मदिन पर इंदौर की 1 नंबर विधानसभा आतिशबाजी से रोशन हो उठी। बाबा श्री रिसोर्ट में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ऐतिहासिक बर्थडे सेलिब्रेशन किया। शाम से ही रिसोर्ट में आकाश के समर्थको का हुजूम जुटना शुरू हो गया। जब आकाश विजयवर्गीय पहुंचे तो न सिर्फ ढोल नगाड़े बल्कि जेसीबी से फूलों की बारिश कर उनका ग्रैंड वेलकम किया गया।
इस मौके पर आकाश विजयवर्गीय की पत्नी भी उनके साथ मौजूद रही। रिसोर्ट को देव से महादेव थीम पर सजाया गया। इस मौके पर बधाई देने वालों का ताँता लगा रहा , लेकिन इंदौर शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद टंडन की मौजूदगी ने सबको हैरान कर दिया जिसे लेकर कई तरह की चर्चाए भी शुरू हो गई। वही अपने जनता का प्यार देख पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय की पत्नी भावुक हो गई।
जन्मदिन पर आकाश विजयवर्गीय ने अपने चाहने वालों का आभार जताते हुए संकल्प लिया के वे अपने जीवन का एक एक पल जनता की सेवा में समर्पित कर देंगे
कुल मिलाकर आकाश विजयवर्गीय के भव्य जश्न की चर्चाएं अब इंदौर की गलियों से निकलकर प्रदेश की सियासी गलियारों में चर्चाओं का विषय बनी हुई है। कहने वाले ये भी कह रहे है कि आकाश ने अपने जन्मदिन पर न सिर्फ अपनी लोकप्रियता दिखाई बल्कि विरोधियो को सियासी ताकत का अहसास भी कराया है।