Indore: डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती, आमने-सामने हुए कैलाश विजयवर्गीय और जीतू पटवारी

संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की जयंती पर एक बार फिर बाबा साहब के अपमान और सम्मान की सियासत शुरू हो गई। महू में बाबा साहब को नमन करने के दौरान कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और जीतू पटवारी आमने-सामने हो गए और जमकर जुबानी जंग देखने को मिली।
संविधान निर्माता और भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की आज 134वीं जयंती है। बाबा साहेब की जन्मस्थली महू में बीजेपी और कांग्रेस के नेता बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुँच रहे है इस दौरान बाबा साहब को लेकर लेकर सियासी बयानबाजी देखने को मिली। सुबह करीब 9 बजे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी महू में डॉ. अंबेडकर की जन्मस्थली पहुंचे। श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पटवारी ने कहा- उन्होंने कहा कि, केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने संसद में बाबासाहेब का अपमान किया है। 13 तारीख को शाह भोपाल आए लेकिन माफी मांगने बाबासाहेब की जन्मस्थली नहीं पहुंचे। उन्हें यहां आकर माफी मांगनी थी।
इसके बाद कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार , पूर्व विधायक जीतू जिराती और बड़ी संख्या में बीजेपी नेता और कार्यकर्ता बाबा साहब को माल्यार्पण करने महू पहुंचे। अंबेडकर जन्मस्थली पर माल्यार्पण के बाद विजयवर्गीय ने कहा- कांग्रेस ने बाबासाहेब को भारत रत्न नहीं दिया। उनको लोकसभा में भी जाने नहीं दिया गया। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के आग्रह पर तत्कालीन बीपी सिंह सरकार ने डॉ. अंबेडकर को भारत रत्न दिया था।
भीमराव आंबेडकर की जन्मस्थली महू स्थित बाबा साहब की स्मारक पर देशभर से अनुयायी दर्शन के लिए पहुँच रहे है।