MP: सुपरस्टार आमिर खान ने लगाया आकाश विजयवर्गीय को फोन, दंगल पर हुई चर्चा

पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गी के दंगल की चर्चा इंदौर से लेकर मुंबई तक है। यही वजह है कि, बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान ने फोन कर आकाश विजय वर्गी को महिला दंगल आयोजित करने पर बधाई दी और उनकी तारीफ की है।
मध्य प्रदेश के नगरी प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गी के बेटे पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय ने एक नंबर विधानसभा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दंगल का आयोजन किया इस दंगल की चर्चा इंदौरी ही नहीं बल्कि दुनिया भर में है। दंगल फिल्म में अभिनय करने वाले बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान को जब इस दंगल के बारे में पता चला तो उन्होंने तुरंत पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गी को वीडियो कॉल कर बधाई दी और इंदौर आने का वादा भी किया। इस दौरान आकाश विजयवर्गी ने भी कहा कि वह आमिर खान के बड़े फैन हैं और उनकी सभी फिल्में देखते हैं।
बता दे की, इंदौर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय दंगल में देश और विदेश की 54 महिला पहलवानों ने हिस्सा लेकर अखाड़े में दम दिखाते हुए अपनी शारीरिक और मानसिक शक्ति का जोरदार प्रदर्शन किया आकाश के दंगल की मुख्यमंत्री मोहन यादव भी प्रशंसा कर चुके हैं।