MP: आमिर खान ने छुए इंदौरी पहलवान के पैर, बोले- आपसे मिलकर एनर्जी मिलती है

बॉलीवुड के सुपर स्टार आमिर खान ने इंदौरी पहलवान के पैर छुए तो सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो गया। इंदौरी पहलवान कृपाशंकर पटेल आमिर खान के गुरु है, आमिर पैर छूने लगे तो इंदौरी पहलवान ने उन्हें गले लगा लिया।
फिल्म अभिनेता आमिर खान बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपर स्टार में से एक है, कई लोग आमिर से मिलने के लिए तरसते है लेकिन बॉलीवुड का इतना बड़ा अभिनेता जब इंदौर के एक पहलवान के पैर छूता है तो ये नजारा मीडिया में सुर्ख़ियों में आ गया। फिल्म स्टार आमिर खान ने अर्जुन अवॉर्डी कृपाशंकर पटेल को देखते ही उनके पैर छुए। पटेल ने उन्हें रोका पर वे नहीं माने। फिर गले लगाकर कहा कि आपसे मिलता हूं तो मुझे एनर्जी मिलती है।
कृपाशंकर पटेल को आमिर कुश्ती में अपना गुरु मानते हैं। कृपाशंकर ने उन्हें दंगल मूवी के लिए कुश्ती सिखाई थी। दंगल की शूटिंग के दौरान वे कुश्ती का अभ्यास किया करते थे। दरअसल, कृपाशंकर पटेल मुंबई में आमिर खान के घर पहुंचे थे। एक्टर ने रेलवे के सभी पहलवानों का अपने घर पहुंचने पर स्वागत और सम्मान किया। आमिर खान द्वारा इन्दोरी पहलवान का पैर छूने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।