MP: वाराणसी में CM मोहन यादव को अमित शाह ने दिया खास मंत्र, हुई ये बात

मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव वाराणसी के दौरे पर हैं, जहां उन्होंने बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन कर पूजा अर्चना की, इसके बाद सीएम मोहन यादव केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ 25वीं मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक शामिल हुए, जहाँ सेन्ट्रल ज़ोन के चार राज्यों के बीच समन्वय, विकास के विभिन्न आयाम, सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं पर्यटन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक में शामिल होने के लिए वाराणसी पहुंचे जहाँ उन्होंने बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन कर पूजा अर्चना की और महादेव से मध्य प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की है।
इसके बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव वाराणसी के ताज होटल में अमित शाह की अध्यक्षता में 25वीं सेंट्रल जोनल काउंसिल की बैठक में शामिल हुए। इसमें यूपी, एमपी, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और 120 अधिकारी शामिल हुए। सेंट्रल जोनल काउंसिल की बैठक में विकास, सड़क, सुरक्षा, परिवहन, बिजली, पानी, पर्यावरण, वन समेत राज्यों के बीच सीमा विवाद, राज्य सरकारों से जुड़े ऐसे मामले जो केंद्र सरकार के बिना नहीं सुलझ सकते इन पर चर्चा की गई।
साथ ही इन राज्यों में बांग्लादेशी घुसपैठियों, रोहिंग्या मुस्लिमों के अलावा भारत-नेपाल के सीमावर्ती इलाकों में घुसपैठ, पॉक्सो, महिला अपराध समेत अन्य सुरक्षा से संबंधित मामलों को लेकर चर्चा की गई। नदियों को जोड़ने, पर्यावरण, खनन, कृषि, धार्मिक पर्यटन जैसे अहम मुद्दों पर भी चर्चा की गई।