MP: केदारनाथ में संकटमोचक बने CM डॉ. मोहन यादव, शिवपुरी के 61 श्रद्धालुओं को एयरलिफ्ट कराया

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की तत्परता के चलते केदारनाथ में फंसे शिवपुरी के सभी 61 श्रद्धालुओं का सिर्फ रेस्क्यू किया गया बल्कि सभी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया। सीएम मोहन ने खुद इसकी जानकारी दी।
केदारनाथ की धार्मिक यात्रा पर गए शिवपुरी जिले के बदरवास कस्बे के 61 यात्री बादल फटने के बाद फंस गए। जैसे ही इस घटना की जानकारी मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव को मिली तो वे हरकत में आए और तुरंत उत्तराखंड सरकार से संपर्क साधा। और सभी यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के लिए हेलीकॉप्टर भेजा।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने देर रात ट्वीट कर जानकारी दी। सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा-चारधाम की यात्रा के दौरान केदारनाथ में फंसे म.प्र. के 61 यात्रियों में से 51 यात्रियों को आज एयरलिफ्ट कर सुरक्षित रुद्रप्रयाग पहुंचाया गया है। बाकी 10 यात्री केदारनाथ में ही सुरक्षित स्थान पर हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि शिवपुरी के बदरवास क्षेत्र के कुल 61 लोग एक बस तथा अन्य चार पहिया वाहन लेकर केदारनाथ दर्शन के लिए गए थे, जो भूस्खलन के कारण वहां फंस गए।
मध्यप्रदेश सरकार और उत्तराखंड सरकार की मदद से मुसीबत में फंसे यात्रियों को एयरलिफ्ट कराया और 51 यात्रियों को हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू कर रुद्रप्रयाग पहुंचाया गया हैं। शेष यात्री केदारनाथ क्षेत्र में ही हैं और सुरक्षित है।
कुल मिलाकर सीएम मोहन ने अपनी तत्परता से न सिर्फ 61 लोगों को मुसीबत से बाहर निकाला बल्कि ये संदेश भी दे दिया कि एमपी के आम जन की जिंदगी के लिए देश के किसी भी कोने में मोहन सरकार हमेशा तत्पर है।