MP: KBC में लोकपथ की तारीफ, PWD मंत्री ने अमिताभ बच्चन को कहा- शुक्रिया,

मध्यप्रदेश की मोहन सरकार ने केबीसी के होस्ट बिग बी अमिताभ बच्चन को थैंक यू कहा है, दरअसल एमपी की सड़कों के सुधार के लिए बनाए गए लोकपथ ऐप की कौन बनेगा करोड़पति शो में तारीफ हुई है, जिसे लेकर पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने अमिताभ बच्चन का शुक्रिया किया है।
मध्यप्रदेश की सड़कों पर गड्ढों की सूचना देने के लिए पीडब्ल्यूडी द्वारा शुरू किए गए लोकपथ एप्लीकेशन को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल गई है। हाल ही में चर्चित टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति में इस एप्लीकेशन को लेकर फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन ने एक प्रतिभागी से सवाल किया है।
ये प्रतिभागी भी एमपी के नरसिंहपुर जिले के रचित बेल्थरिया थे, जिन्होंने इस सवाल का सही जवाब दिया। पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने केबीसी में एमपी के नवाचार को स्थान देने के लिए फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि महज 6 महीने में इस एप्लीकेशन ने प्रदेश के साथ-साथ देश स्तर पर अपनी पहचान स्थापित कर ली है। इससे मध्य प्रदेश की सड़कों की गुणवत्ता और अच्छी हुई है। क्योंकि आम लोग भी सड़क पर गड्ढा देखते ही उसकी रिपोर्ट सीधे विभाग को भेज सकते हैं।
गौरतलब है कि प्रदेश के पीडब्ल्यूडी विभाग ने सड़कों के सुधार के लिए लोकपथ एप्लीकेशन बनाया है, जिसपर खराब सड़क की फोटो भेजने पर सरकार सड़क सुधार कार्य तुरंत करती है।