अनंत अंबानी को आशीर्वाद देने पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय, दोनों के बीच हुई ये बात

मुंबई में हुए अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के विवाह समारोह में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय शामिल हुए, जहां विजयवर्गीय को अंबानी परिवार ने वृक्षारोपण के बेहद खास रिकॉर्ड के लिए शुभकामनाएं दी है।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के विवाह समारोह में शामिल होने मुंबई पहुंचे कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गी ने अंबानी परिवार को शुभकामनाएं दी है।
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अनंत अंबानी से खास चर्चा करते दिखाई दे रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, अनंत अंबानी और मुकेश अंबानी ने कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को वृक्षारोपण के सफल अभियान और खास रिकॉर्ड के लिए शुभकामनाएं दी है। बहरहाल, अंबानी परिवार से मिली शुभकामनाओं के बाद अब कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का अगला कदम पर्यावरण सुधार की दशा में किस तरह का रहता है, ये आने वाला वक्त बताएगा।