Indore: अनवर डकैत को लेकर सुमित मिश्रा ने जीतू पटवारी को घेरा, बोले- चुप्पी, कांग्रेस की मौन स्वीकृति

BJP के नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा का लव जिहाद के मामले में फरार चल रहे पार्षद अनवर कादरी उर्फ डकैत को लेकर एक बयान सामने आया है , सुमित मिश्रा ने कहा कि जीतू पटवारी की चुप्पी बता रही है कि ये पूरा घटनाक्रम कांग्रेस की मौन स्वीकृति है।
दरअसल, इंदौर के वार्ड क्रमांक 58 से कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी उर्फ डकैत पर लव जिहाद को बढ़ावा देने और फंडिंग करने के मामले में एक सप्ताह पहले बाणगंगा थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। वही बाणगंगा थाना क्षेत्र के डीसीपी हंसराज सिंह ने कादरी का पता बताने वाले को दस हजार रुपए का इनाम देने की भी घोषणा की है। लेकिन अभी तक कादरी का कोई पता नहीं चला है। इस मामले में बीजेपी के नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी की चुप्पी पर निशाना साधते हुए कहा कि, इस तरह की घटनाओं में कांग्रेस का नेतृत्व चुप है तो ये कांग्रेस की मौन स्वीकृति है।
वहीं सुमित मिश्रा ने निगम नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे पर भी तीखे तंज कसते हुए कहा कि चिंटू खुद जमानत पर बाहर चल रहे है , उनका नाम जेल कट्टु रख देना चाहिए। ऐसा लगता है कांग्रेस का पार्षद दल गुंडा दल हो गया है। राजू भदौरिया , अनवर कादरी सहित आधे से ज्यादा कांग्रेस पार्षद गुंडा अभियान में शामिल है।
वही सुमित मिश्रा ने अनवर कादरी की संपत्ति की जाँच के लिए EOW को भी पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि, कादरी की संपत्ति की जाँच होना चाहिए।
कुल मिलाकर अनवर कादरी पर कांग्रेस नेताओं की चुप्पी को लेकर बीजेपी नगर अध्यक्ष का जुबानी हमला जारी है।



