MP: अर्चना ही सारांश की सपना?, कुछ इस तरह हुआ साजिश का पर्दाफाश

अर्चना तिवारी और सारांश के बीच प्रेम प्रसंग का खुलासा हुआ है, पुलिस के सामने अर्चना ने प्रेम प्रसंग के रिश्ते से इंकार किया है, लेकिन सारांश के माता पिता ने दोनों के बीच प्रेम सम्बन्ध की बात को स्वीकार किया है।
भोपाल से रहस्यमय ढंग से लापता हुई 28 वर्षीय अधिवक्ता अर्चना तिवारी को लेकर पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया है. यह केस जितना सीधा दिख रहा था, उतना ही जटिल निकला। अर्चना और शुजालपुर के सारांश ने मिसिंग मिस्ट्री का षड्यंत्र रचा और गायब हो गए, पुलिस पूछताछ में अर्चना ने भले ही प्रेम प्रसंग की बातों से इंकार किया लेकिन सारांश के माता पिता ने कहा कि दोनों के दोनों के बिच प्रेम था, और उन्होंने सारांश को समझाया भी था।
अर्चना मूलतः कटनी की निवासी हैं, अर्चना शादी नहीं करना चाहती थी और घरवालों ने इस बार राखी पर कहा कि अब पढ़ाई बंद करो और एक पटवारी से शादी करनी होगी, जिससे वह मानसिक रूप से असहज हो गईं.
1 जनवरी को अर्चना की मुलाकात सारांश से एक ट्रेन यात्रा के दौरान हुई थी. दोनों के बीच ड्रोन कंपनी के रजिस्ट्रेशन को लेकर बातचीत हुई और यहीं से संपर्क बना रहा. पिता जोगचंद्र ने बताया कि उनका बेटा इंदौर में रहता है। वह 17 अगस्त को इंदौर से शुजालपुर आया था। सारांश ने तीन महीने पहले सपना नाम की एक वकील से प्रेम संबंध की बात बताई थी।
पुलिस अर्चना को तलाश करने के लिए 2 हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। सीडीआर के आधार पर तेजेंदर और सारांश से पूछताछ की गई। तब उसके नेपाल में होने की जानकारी मिली, अर्चना अपनी पहचान छिपकर खुद को सपना बताकर छिप रही थी। जिसके बाद पुलिस ने नेपाल एम्बेसी की मदद से युवती को नेपाल बॉर्डर लखीमपुर खीरी तक डिपोर्ट कराया।