MP: जयवर्धन सिंह को लेकर जीतू पटवारी का बयान, बोले- मिलकर करेंगे काम

गुना में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि, जयवर्धन सिंह और मैं सगे भाई जैसे हैं। राहुल गांधी ने इन्हें सीधे अध्यक्ष बनाया है। मेरी हस्ती नहीं थी कि मैं जेवी को बनाऊं। ये मेरे जैसा ही नेता है। मुझमें और इसमें कोई ज्यादा अंतर ही नहीं है।
जयवर्धन को गुना से कांग्रेस जिला अध्यक्ष बनाया जाना कार्यकर्ताओं को पच नहीं रहा है, स्थानीय कार्यकर्ताओं के विरोध के बीच जीतू पटवारी लगातार सफाई दे रहे है , इस बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राघौगढ़ विधायक जयवर्धन को लेकर बड़ा बयान दिया है। पटवारी बुधवार को भोपाल से दतिया जा रहे थे। इसी दौरान गुना से गुजरते समय बायपास पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। बीनागंज, राघौगढ़ और गुना में जीतू पटवारी का स्वागत किया गया।
इस दौरान पटवारी ने कहा कि जेवी (जयवर्धन सिंह) और मैं सगे भाई जैसे हैं। राहुल गांधी ने इन्हें सीधे अध्यक्ष बनाया है। मेरी हस्ती नहीं थी कि मैं जेवी को बनाऊं। ये मेरे जैसा ही नेता है। मुझमें और इसमें कोई ज्यादा अंतर ही नहीं है। जीतू पटवारी ने कार्यकर्ताओं से जयवर्धन सिंह के नेतृत्व को स्वीकार करने की बात कही
वहीं कार्यकर्ताओं ने जयवर्धन सिंह का समर्थन करने का भरोसा दिलाया। इसके बाद पटवारी दतिया की ओर रवाना हो गए।