Indore उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने किया अटल बिहारी वाजपेयी पर आधारित किताब का विमोचन, कही ये बात

देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के 100 वें जन्म जयंती वर्ष के मौके पर इंदौर में शून्य से शतक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़े संस्मरणों पर आधारित किताब के तीसरे एडिशन सदा अटल महा ग्रंथ के कवर पेज का लोकार्पण किया गया।
इस कार्यक्रम में देश के उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन, मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तुलसी सिलावट और फाउंडेशन की अध्यक्ष माला वाजपेयी तिवारी ने भाग लिया है। इस कार्यक्रम में चार विद्वानों को अटल अलंकरण से अलंकृत किया गया है।
इस आयोजन में अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़े संस्मरणों पर आधारित किताब के तीसरे एडिशन सदा अटल महा ग्रंथ के कवर पेज का लोकार्पण किया गया। इस कार्यक्रम में शामिल हुए उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के कार्यों को याद करते हुए अपनी बात रखी है।
इस अवसर पर राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने कहा कि, मैं बहुत भाग्यशाली हूं जिन्हें जननेता अटल बिहारी वाजपेई के सानिध्य में काम करने का अवसर मिला। कुलमिलाकर, देखा जाए तो देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के 100 वें जन्म जयंती वर्ष के मौके पर इंदौर में शून्य से शतक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
इस आयोजन में अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़े संस्मरणों पर आधारित किताब के तीसरे एडिशन सदा अटल महा ग्रंथ के कवर पेज का लोकार्पण किया गया।



