MP: आयुष्मान सखी APP होगा लांच, एक क्लिक से मिलेगी पूरी जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के करोड़ों लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आयुष्मान निरामय की शुरुआत की जिसका लाभ भी लोगों को मिल रहा है. मध्यप्रदेश के करीब 4.7 करोड़ लोग इसका फायदा उठा रहे हैं. प्रदेश की डॉ मोहन यादव की सरकार आयुष्मान निरामय में एक नवाचार करने जा रही है.
मध्य प्रदेश के करीब 4.7 करोड़ लोग आयुष्मान कार्ड का लाभ ले रहे हैं…स्वास्थ्य विभाग जल्द ही आयुष्मान सखी नाम का ऐप जारी करने जा रही है…इसके जरिए तमाम कार्ड धारक अब सिंगल क्लिक के माध्यम से अपने आयुष्मान कार्ड में बची हुई राशि और इलाज में किए गए खर्च सहित अन्य बातों की जानकारी ले सकेंगे…देश में मध्यप्रदेश पहला राज्य होगा जो इस नवाचार को लागू करेगा…इस नवाचार के जरिए कार्ड धारकों के साथ हो रही धोखाधड़ी पर रोकथाम लगाने में मदद मिलेगी…
मध्यप्रदेश आयुष्मान योजना CEO योगेश भरसठ का कहना है कि…इस एप से आयुष्मान कार्ड धारकों को घर बैठे ही इस बात की जानकारी मिल जाएगी कि उनके खाते में कितना पैसा इलाज के लिए है,, साथ ही इलाज में कितनी राशि खर्च हुई है,, यह सब एक एक क्लिक पर उपलब्ध होगा,, एप में हर जिले के आयुष्मान योजना की सेवा देने वाले हॉस्पिटल की सूची भी होगी।
वहीं कई जगह आयुष्मान कार्ड धारकों उसके साथ हो रही लगातार धोखाधड़ी के मामलों को लेकर भी रोकथाम लगेगी, इसको लेकर भी उन्होंने कहा कि, साथ ही किसी भी गड़बड़ी की शिकायत भी इसके माध्यम से कर सकते हैं, आयुष्मान योजना में इस तरह की सुविधा शुरू करने वाला मप्र देश का पहला राज्य होगा.