MP: राहुल गांधी के सामने जीतू पटवारी ने दिखाया जोश, खुले मंच से माफ़ी मांगी

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने खुले मंच पर सार्वजानिक रूप से राहुल गाँधी से माफ़ी मांगी। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार पर पटवारी ने राहुल गाँधी से माफ़ी मांगी और प्राइवेट तरीके से मध्यप्रदेश में जातिगत जनगणना करने का ऐलान किया।
बाबा साहब के सम्मान को लेकर राहुल गाँधी महू में जय बापू जय भीम रैली करने आए , इस दौरान पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने जमकर जोश दिखाया , संविधान को लेकर पटवारी ने जहाँ बीजेपी पर निशाना साधा।
मंच पर जीतू पटवारी ने जातिगत जनगणना का जिक्र करते हुए ऐलान किया कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस प्राइवेट तरीके से जातिगत जनगणना करवाएगी, इतना ही नहीं इस दौरान पटवारी का लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार का दर्द भी छलका और राहुल गाँधी से सार्वजानिक रूप से माफ़ी मांगी।
गौरतलब है कि बाबा साहब के तिरस्कार और सम्मान को लेकर बाबा साहब की जन्मस्थली महू में राहुल गाँधी की रैली में बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता पहुंचे।