MP: क्रिकेट की पिच पर बागेश्वर बाबा vs वीरेंद्र सहवाग, जमकर चौके-छक्के

कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री का क्रिकेट प्रेम किसी से छिपा नहीं है. वे जितने आक्रामक अंदाज में हिंदूत्व का प्रचार-प्रसार करते हैं. ठीक वैसे ही क्रिकेट पिच पर दिखाई देते हैं. इस बार क्रिकेट पिच पर उनका मुकाबला पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग से हो गया. सहवाग की गेंद पर बागेश्वर बाबा ने विस्फोटक बल्लेबाजी की है।
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा इन दिनों महाराष्ट्र के भिवंडी में चल रही है. पंडित धीरेंद्र शास्त्री को कथा के बाद जब भी मौका मिलता है, वे क्रिकेट मैच खेलने लगते हैं. महाराष्ट्र के भिवंडी में कथा के दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री से कई नेता राजनेता और खिलाड़ी दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भी बागेश्वर बाबा के दर्शन के लिए पहुंचे. इस दौरान बाबा बागेश्वर और वीरेंद्र सहवाग क्रिकेट भी खेलने लगे. दोनों लोगों के बीच दिलचस्प मुकाबला हुआ.
भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बीच मौच हुआ. इस दौरान वीरेंद्र सहबाग बाबा बागेश्वर की गेंदों पर जमकर छक्का मारते आएं. वहीं, वीरेंद्र सहबाग की गेदों पर बाबा बागेश्वर भी खूब छक्के-चौके लगाए.
दरअसल, सोमवार को पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मिलने पूर्व भारतीय क्रिकेटर धीरेंद्र शास्त्री पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले बालाजी भगवान के दर्शन किए. दर्शन के दोरान करीब एक घंटे तक बाबा बागेश्वर के साथ वीरेंद्र सहवाग ने सत्संग का लाभ लिया. वही सहवाग के साथ बागेश्वर बाबा का क्रिकेट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।