महाराष्ट्र के महासंग्राम में दम दिखाएगी कैलाश, प्रहलाद और नरोत्तम की तिकड़ी, मिली जिम्मेदारी

महाराष्ट्र चुनाव की तारीखों का ऐलान भले ही न हुआ हो, लेकिन भाजपा ने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा सक्रिय भूमिका मध्यप्रदेश के नेताओं की होगी। महाराष्ट्र के सियासी समर में कैलाश, प्रह्लाद और नरोत्तम की तिकड़ी अपना दम दिखाएगी। बीजेपी आलाकमान ने इन तीनों नेताओं को पार्टी प्रत्याशियों को जिताने की अहम् जिम्मेदारी सौंपी है।
देश के दूसरे राज्यों में जब भी विधानसभा चुनाव होते हैं वहां मध्यप्रदेश के भाजपा नेताओं को मोर्चे पर तैनात कर दिया है। चुनावी मैनेजमेंट में माहिर भाजपा नेताओं की जीत दिलाने का परफॉर्मेंस देखते हुए अब महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव में इन्हें पदस्थ किया जा रहा है। एमपी के चुनावी चाणक्य कहे जाने वाले कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को नागपुर शहर और ग्रामीण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। संघ के करीबी और चुवानी किंगमेकर कहे जाने वाले कैलाश विजयवर्गीय नागपुर की ग्रामीण और शहरी सीटों पर अपनी सियासी बिसात बिछाएंगे और बीजेपी प्रत्याशियों के फेवर में माहौल बनाने का काम करेंगे !
ऑपरेशन लोटस के मास्टरमाइंड और जोड़ तोड़ की राजनीति में माहिर पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को महाराष्ट्र की भंडारा गोंदिया लोकसभा के अंतर्गत आने वाली विधानसभा सीटों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नरोत्तम मिश्रा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के सबसे खास माने जाते है। लिहाजा, मिश्रा के चुनावी मेनेजमेंट को देखते हुए महाराष्ट्र के टफ इलाकों में से एक भंडरा गोंदिया में नरोत्तम को तैनात किया गया है।
इतना ही नहीं देश की राजनीति से प्रदेश की सियासत में वापसी करने वाले सीनियर लीडर कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल के राजनीतिक अनुभव को देखते हुए उन्हें विदर्भ की जिम्मेदारी सौंपी गई। विदर्भ में प्रहलाद पटेल बीजेपी नेताओं के बीच समन्वय और चुनावी प्रबंधन का काम करेंगे। साथ ही भाजपा उम्मीदवारों को जीताने की जवाबदारी संभालेंगे। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में इसी साल संभवत: अक्टूबर के बाद विधानसभा चुनाव होने हैं। मध्यप्रदेश विधानसभा और लोकसभा चुनाव में मिली रिकार्ड सफलता से उत्साहित भाजपा हाईकमान ने चुनाव प्रबंधन में माहिर कैलाश, नरोत्तम और प्रहलाद को महाराष्ट्र में सीमावर्ती सीटों की जवाबदारी सौंपी है।