Indore: भागीरथपुरा में BJP-कांग्रेस, आमने-सामने, जमकर हुआ बवाल

मध्यप्रदेश के इंदौर में भागीरथपुरा के गंदे पानी से कई लोगों की मौत हो गई तो वहीं कई लोग गंभीर हैं. वहीं इस स्थिति को देखते हुए कांग्रेस की ओर से गठित की गई जांच कमेटी जब भागीरथपुरा पहुंची तो हंगामा हो गया, जहां कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ता, आमने-सामने हो गए, इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेसियों को काले झंडे दिखाते हुए जमकर नारेबाजी की, वहीं इसके जवाब में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया.
भागीरथपुरा मामले में कांग्रेस की ओर से गठित की गई जांच समिति के सदस्य विधायक महेश परमार, प्रताप ग्रेवाल, कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष रीना बौरासी सेतिया, शहर अध्यक्ष चिंटू चौकसे, जिलाध्यक्ष विपिन वानखेड़े, अमन बजाज, शैलेष गर्ग और युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित पटेल पीड़ितों से मिलने भागीरथपुरा आए थे, तभी अचानक इन नेताओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सामना बीजेपी कार्यकर्ताओं से हो गया, जिसके बाद दोनों दल के कार्यकर्ताओं के बीच काफी देर तक नारेबाजी चलती रही.
लंबे समय तक दोनों दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच चली नारेबाजी के बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इस दौरान पुलिस की मुस्तैदी रही जहां बड़ी संख्या में पुलिस बल भागीरथपुरा में तैनात किया गया था.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो मध्यप्रदेश के इंदौर में भागरीथपुरा के गंदे पानी से कई लोगों की मौत हो गई तो वहीं कई लोग गंभीर हैं. वहीं इस स्थिति को देखते हुए कांग्रेस की ओर से गठित की गई जांच कमेटी जब भागीरथपुरा पहुंची तो हंगामा हो गया, जहां कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ता, आमने-सामने हो गए.



