एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

Indore: भागीरथपुरा दूषित जल कांड के बाद एक्शन में उमंग सिंघार, पानी का रियलिटी चेक किया

इंदौर के भागीरथपुरा दूषित जल कांड के बाद सियासत गरमा गई है। अब नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार खुद मैदान में उतर आए हैं। न सिर्फ आरोप, बल्कि जमीनी हकीकत जानने के लिए सिंघार ने इंदौर में वॉटर ऑडिट की शुरुआत कर दी है। नलों से आ रहे पानी रियलिटी चेक करने पहुंचे उमंग सिंघार ने पाया कि भागीरथपुरा ही नहीं बल्कि शहर के कई इलाकों में दूषित पानी आ रहा है।

भागीरथपुरा दूषित जल कांड के बाद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इंदौर में पानी की वास्तविक स्थिति जानने के लिए खुद कमान संभाल ली है। सिंघार ने इंदौर की पांच नंबर विधानसभा अंतर्गत वार्ड क्रमांक 53 के मदीना नगर इलाके में पहुंचकर दूषित पानी का औचक निरीक्षण किया। उमंग सिंघार ने मौके पर नलों से पानी के सैंपल लिए और तत्काल प्राथमिक परीक्षण भी किया। जांच के दौरान सामने आया कि कई इलाकों में आज भी साफ पानी की जगह दूषित पानी सप्लाई किया जा रहा है, जिससे आम जनता की सेहत पर गंभीर खतरा बना हुआ है।

निरीक्षण के दौरान स्थानीय नागरिकों ने भी गंदे पानी की शिकायतें सामने रखीं। लोगों ने बताया कि कई दिनों से बदबूदार और गंदा पानी आ रहा है, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। उमंग सिंघार ने नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर लोग केवल निगम के भरोसे बैठे रहेंगे तो उनके बच्चे बीमार पड़ सकते हैं। उन्होंने नागरिकों से खुद अपने पानी का ऑडिट करने की अपील की। सिंघार ने भाजपा सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि सरकार पूरे इंदौर को भागीरथपुरा बनाना चाहती है

इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय रहवासी भी मौके पर मौजूद रहे। भागीरथपुरा कांड के बाद उमंग सिंघार का यह एक्शन अब नगर निगम और सरकार पर दबाव बढ़ा सकता है। सवाल यही है कि क्या दूषित पानी की समस्या पर ठोस कार्रवाई होगी या फिर यह मामला सिर्फ सियासी बयानबाजी तक ही सीमित रह जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button