Indore: भागीरथपुरा दूषित जल कांड, उमंग सिंघार और जीतू पटवारी ने जाना पीड़ितों का हाल

इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित जल कांड पर लगातार सियासत देखने मिल रही है, जहां एक बार फिर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत कांग्रेस नेताओं का प्रतिनिधिमंडल पीड़ितों और उनके परिजनों से मुलाकात करने पहुंचा. इधर, कांग्रेस नेताओं के आने से पहले ही भागीरथपुरा को पुलिस छावनी में तब्दिल कर दिया गया था. वहीं भागीरथपुरा में कांग्रेस नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ितों और उनके परिजनों से मुलाकात कर उनका दुख-दर्द जाना है.
भागीरथपुरा में हुए दूषित जल कांड के बाद अब लगातार कांग्रेस नेताओं के भागीरथपुरा पहुंचने और पीड़ितों का हाल जानने का सिलसिला जारी है. इस बीच विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के साथ महिला कांग्रेस अध्यक्ष रीना बौरासी सेतिया, कांग्रेस विधायक सचिन यादव, सज्जन सिंह वर्मा, शोभा ओझा, शहर अध्यक्ष चिंटू चौकसे, जिलाध्यक्ष विपिन वानखेड़े, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित पटेल, पार्षद सीमा मालवीय सोलंकी समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
बहरहाल, कांग्रेस नेताओं की पीड़ितों से मुलाकात का कितना असर सियासत पर नजर आता है, ये आने वाला वक्त बताएगा.



