Indore: भागीरथपुरा जल कांड पर फुल एक्शन में कांग्रेस, जीतू पटवारी करेंगे बड़ा आंदोलन

इंदौर के भागीरथपुरा जल कांड को लेकर सियासत अब पूरी तरह गर्मा गई है। दूषित पानी से हुई मौतों के मामले में कांग्रेस अब फुल एक्शन मोड में आ गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इंदौर में बड़े आंदोलन का ऐलान करते हुए 11 जनवरी को न्याय यात्रा निकालने की घोषणा की है।
भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पेयजल से हुई मौतों को लेकर कांग्रेस ने राज्य सरकार के खिलाफ व्यापक आंदोलन छेड़ने का ऐलान किया है। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बताया कि भागीरथपुरा में गंदा और दूषित पानी पीने से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। इस दर्दनाक घटना के विरोध में 11 जनवरी को इंदौर में कांग्रेस की ओर से न्याय यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा बड़ा गणपति चौराहा से शुरू होकर राजवाड़ा स्थित अहिल्या प्रतिमा पर समाप्त होगी। यात्रा के जरिए मृतकों के परिवारों को न्याय दिलाने की मांग की जाएगी।
जीतू पटवारी ने साफ शब्दों में कहा कि, भागीरथपुरा में हुई मौतें कोई सामान्य दुर्घटना नहीं हैं, बल्कि यह प्रशासनिक लापरवाही की हद पार कर चुकी है। कांग्रेस का आरोप है कि यह एक सुनियोजित अपराध है, इसलिए दोषियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। इसी के साथ कांग्रेस ने प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री और क्षेत्र के विधायक कैलाश विजयवर्गीय से तत्काल इस्तीफे की मांग की है। पटवारी ने यह भी ऐलान किया कि कांग्रेस हर वार्ड में जाकर दूषित पानी से मृत लोगों को श्रद्धांजलि देगी और आम जनता को बताएगी कि कैसे डबल इंजन और ट्रिपल इंजन की सरकार जनता के जीवन से खिलवाड़ कर रही है।
यह फैसला गांधी भवन में आयोजित इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी की अहम बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता शहर कांग्रेस अध्यक्ष चिंटू चौकसे ने की है। गांधी भवन की इस बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की इंदौर प्रभारी उषा नायडू, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष शोभा ओझा, प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष रीना बौरासी सेतिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन वानखेड़े सहित सभी ब्लॉक अध्यक्ष, पार्षद मौजूद रहे। नेताओं से आंदोलन को लेकर सुझाव लिए गए, जिसके बाद न्याय यात्रा और वार्ड स्तर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का निर्णय हुआ।



