Indore: दूषित जल को लेकर कांग्रेस का बड़ा आंदोलन, 11 जनवरी को निकलेगी न्याय यात्रा

इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से हुई मौतों के बाद अब सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस इस मामले को लेकर सड़कों पर उतरने की तैयारी में है और 11 जनवरी को इंदौर में एक बड़ी न्याय यात्रा निकालने जा रही है। इस न्याय यात्रा को सफल बनाने के लिए देपालपुर में जीतू पटवारी, कांग्रेस के राष्ट्रिय सचिव सत्यनारायण पटेल, राधेश्याम पटेल ने बड़ी रणनीति बनाई.
इंदौर में 11 जनवरी को निकलने वाली कांग्रेस की न्याय यात्रा को लेकर जिले भर में हलचल तेज हो गई है। सांवेर और देपालपुर विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस की बड़ी संगठनात्मक बैठकें आयोजित की गईं, जहां कार्यकर्ताओं को न्याय यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का संदेश दिया गया। देपालपुर पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सबसे पहले भागीरथपुरा दूषित जल कांड में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए कहा कि कांग्रेस पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए पूरी मजबूती से संघर्ष करेगी।
बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल, वरिष्ठ नेता राधेश्याम पटेल और मोती सिंह पटेल भी मौजूद रहे। सभी नेताओं ने कार्यकर्ताओं से 11 जनवरी को इंदौर पहुंचकर न्याय यात्रा को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया। इस दौरान संगठनात्मक मजबूती के साथ-साथ एसआईआर मुद्दे को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई।
प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि, कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है और पार्टी पूरी तरह एकजुट है। तो दूषित जल कांड को लेकर कांग्रेस अब आर-पार की लड़ाई के मूड में नजर आ रही है। 11 जनवरी को निकलने वाली न्याय यात्रा न सिर्फ इंदौर बल्कि प्रदेश की राजनीति की दिशा भी तय कर सकती है।



