MP: आदिवासी समाज का पारंपरिक त्योहार, सेगांव से हुई भगोरिया की शुरुआत

आदिवासी समाज का पारंपरिक त्योहार होली के पहले भगोरिया की शुरुआत नगर सेगांव के है बाजार से शुरू हुई. क्षेत्र के विधायक केदार डाबर के नेतृत्व में पहली बार 10 ढोल लेकर समूचा आदिवासी समाज जमकर थिरका.
विधायक केदार डाबर ने ढोल और मांदल की थाप पर ठुमके लगाए, तो वहीं अपने गले में ढोल बांधकर बजाया, उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉक्टर गोविंद मुजाल्दा ने भी क्षेत्र के पहले भगोरिया में जमकर नृत्य किया. आयोजन में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मंडलोई, जनपद उपाध्यक्ष ओमप्रकाश पाटीदार सहित कई कांग्रेस के नेता आदिवासी समाज जन मौजूद रहे.
समाजजनों ने ढोल के साथ मुख्य मार्ग पर नृत्य करते जुलूस निकाल आयोजन पर विधायक केदार से डाबर ने बताया कि, होली के पहले शुरू हुए भगोरिया पर्व का पहला दिन था, और लोगों में उत्साह चरम पर है, कमजोर पड़ती इस परंपरा के सवाल के जवाब में बताया कि, निश्चित तौर पर इस सांस्कृतिक त्यौहार को पूरे जोश और उल्लास से पूरे क्षेत्र में मनाया जाएगा, और इसमें किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो आदिवासी समाज का पारंपरिक त्योहार होली के पहले भगोरिया की शुरुआत नगर सेगांव के है बाजार से शुरू हुई. क्षेत्र के विधायक केदार डाबर के नेतृत्व में पहली बार 10 ढोल लेकर समूचा आदिवासी समाज जमकर थिरका.