Indore में MIC का फैसला, 300 से ज्यादा दिव्यांगों को देंगे जॉब

इंदौर में नगर निगम की एमआईसी बैठक संपन्न हुई, जहां मध्यप्रदेश में पहली बार किसी निगम में 300 से ज्यादा दिव्यांगजनों को नौकरी देने का रास्ता साफ हो गया है, जिसे MIC की बैठक में हरी झंडी दिखाई गई।
इंदौर में महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में महापौर सभाकक्ष में मेयर इन कौंसिल की बैठक संपन्न हुई। बैठक में आयुक्त शिवम वर्मा, महापौर परिषद सदस्य राजेन्द्र राठौर, अश्विनी शुक्ल, निरंजनसिंह चौहान, राजेश उदावत, अभिषेक शर्मा, नंदकिशोर पहाडिया, प्रिया डांगी, मनीष शर्मा मामा, जीतु यादव, राकेश जैन,समस्त अपर आयुक्त, विभाग प्रमुख व अन्य उपस्थित थे।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में आयोजित मेयर इन कौंसिल की बैठक में 300 से अधिक दिव्यांगजन हेतु विभिन्न पदो पर नियुक्ति करने, निगम के 3 हजार से अधिक मस्टर कर्मचारियों के विनियमितिकरण करने की प्रक्रिया में आगामी 7 दिवस में दावे-आपत्ति के संबंध में स्वीकृति प्रदान की गई।