Loksabha Election के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, प्रभारी बाला बच्चन ने ली अहम बैठक
Indore के गांधी भवन स्थित कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित बैठक में लोकसभा प्रभारी बाला बच्चन, शहर अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढ़ा, जिलाध्यक्ष सदाशिव यादव समेत तमाम नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर खास प्लान तैयार किया गया. साथ ही विधानसभा वार प्रभारी और ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए.
बैठक में विधानसभा वार प्रभारियों और ऑब्जर्वर की नियुक्त की गई है, जहां विधानसभा एक के लिए संजय शुक्ला को प्रभारी, रवि राय और विनय बाकलीवाल को ऑब्जर्वर बनाया गया है. ऐसे ही विधानसभा 2 के लिए चिंटू चौकसे को प्रभारी तो हीरा जाट और राजा चौकसे ऑब्जर्वर, विधानसभा 3 के लिए दीपक पिंटू जोशी प्रभारी, दीपू यादव और अरविंद बागड़ी ऑब्जर्वर, विधानसभा 4 के लिए राजा मंधवानी प्रभारी, राजेश चौकसे और अक्षय बम ऑब्जर्वर, विधानसभा 5 के लिए सत्यनारायण पटेल प्रभारी, बीनू कुशवाह और अमन बजाज ऑब्जर्वर, देपालपुर के लिए विशाल पटेल प्रभारी, बंटी राठौर ऑब्जर्वर, सांवेर के लिए रीना बौरासी सेतिया प्रभारी, आशीष चौरसिया ऑब्जर्वर, राऊ के लिए जीतू पटवारी प्रभारी, असलम लाला और मनीष पटेल ऑब्जर्वर बनाए गए हैं.