Indore का अनूठा राम मंदिर, चॉकलेट से बनकर हुआ तैयार
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है, जहां इससे पहले देश भर में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को उत्साह के साथ मनाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। खान पान के व्यंजनों और बाजारों के लिए खास पहचान रखने वाले शहर इंदौर में बेहद खास नवाचार किया गया है, जहां एक होटल ने 40 किलो चॉकलेट से राम मंदिर का मनमोहक स्वरुप तैयार किया है। यह अयोध्या में बनाए जा रहे भव्य राम मंदिर की प्रतिकृति है। चॉकलेट से बनी राम मंदिर की है प्रतिकृति देखने में बेहद आकर्षक लग रही है। सभी से पसंद कर रहे हैं।
अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनकर तैयार है, जहां 22 जनवरी को मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा होनी है, तो वहीं अब देश के अलग-अलग हिस्सों में राम मंदिर से जुड़ी प्रतिकृति चर्चाओं का विषय बन रही है। इंदौर शहर के होटल शेरेटन में शेफ टीम के द्वारा भगवान राम की एक ऐसी आकर्षक प्रतिकृति तैयार की गई है, जो अब देशभर में चर्चा का विषय बन चुकी है। दरअसल, यह प्रतिकृति चॉकलेट से तैयार की गई है। इस प्रतिकृति को तैयार करने में लगभग 40 किलो चॉकलेट का इस्तेमाल किया गया है।