MP: देश का पहला भिक्षुक मुक्त शहर बनेगा इंदौर, मंत्री और महापौर ने बनाया फॉर्मूला

स्वच्छता में नंबर वन इंदौर अब देश का पहला भिक्षुक मुक्त शहर बनेगा। कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अफसरों के साथ बैठक में इंदौर को भिक्षुक मुक्त बनाने का फॉर्मूला तैयार कर लिया है और कलेक्टर, निगमायुक्त को इसे लेकर निर्देश भी जारी कर दिए है।
शहर को भिक्षुक मुक्त बनाने के अभियान और प्रधानमंत्री आवाज योजना 2.0 की गुरुवार को समीक्षा हुई। सीटी बस ऑफिस में मंत्री तुलसी सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला, मधु वर्मा ने समीक्षा बैठक की। कामों की समीक्षा के साथ प्रेजेंटेशन देखे। जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने जरूरी सुझाव दिए।
मंत्री तुलसी सिलावट और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शहर को भिक्षुक मुक्त शहर बनाने के लिए चलाए अभियान के दौरान रेस्क्यू के दौरान भिक्षावृत्ति में लगे ऐसे बच्चे और महिलाएं जो नशे की लत में यह काम कर रहे थे, उनके लिए केंद्र और राज्य सरकार से रिहेब सेंटर बनाने के संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग को प्रस्ताव तैयार करने के भी संबंधित को निर्देशित किया। वही उन्होंने इंदौर में जिला व निगम प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे भिक्षावृत्ति उनमुलन अभियान व इंदौर शहर को भिक्षुक मुक्त शहर बनाने के लिये चलाये अभियान की सफलता व कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए कहा कि – इंदौर देश का पहला शहर होगा जो कि भिक्षुक मुक्त शहर होगा।
बैठक के दौरान कलेक्टर आशीष सिंह व निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने भिक्षावृत्ति उन्मुलन अभियान के तहत किये गये कामों के बाद भी इंदौर शहर में शेष रहे भिक्षुको के उन्मुलन के लिए रेस्क्यू अभियान को जारी रखते हुए, भिक्षुको को रोजगार से जोड़ने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये।