MP: BJP का आजीवन सहयोग निधी अभियान, भोपाल और नर्मदापुरम संभाग में बैठक

इन दिनों मध्यप्रदेश में बीजेपी की ओर से आजीवन सहयोग निधी अभियान चलाया जा रहा है, जहां इस अभियान के तहत भोपाल और नर्मदापुरम संभाग की बैठक संपन्न हुई.
राजधानी भोपाल में आजीवन सहयोग निधि अभियान की भोपाल और नर्मदापुरम संभाग की बैठक संपन्न हुई, जहां बैठक को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संग़ठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने संबोधित किया. बैठक में भोपाल आजीवन सहयोग निधि अभियान के प्रभारी गोपी कृष्ण नेमा समेत नर्मदापुरम संभाग के प्रभारी, जिला अध्यक्ष मौजूद रहे.
इस दौरान पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं से कहा कि, आजीवन सहयोग निधि अभियान के लिए जिले और संभाग के नेता मंडल स्तर तक प्रवास करेंगे. कार्यालय निर्माण और सुचारू रूप से चलाने के लिए एक एक कार्यकर्ता की भूमिका होना चाहिए. हर जनप्रतिनिधि से आजीवन सहयोग निधि का आग्रह करना है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो इन दिनों मध्यप्रदेश में आजीवन सहयोग निधी अभियान चलाया जा रहा है, जहां इस अभियान के तहत भोपाल और नर्मदापुरम संभाग की बैठक संपन्न हुई.