Indore: BJP का जिन्न कब आएगा बाहर, सुमित-टीनू या राजा किसका खुलेगा दरवाजा!

BJP अध्यक्षों की सूची में इंदौर का नाम ऐसा अटका है कि मानो अलादीन के चिराग से जिन्न है कि बाहर निकलने का नाम ही नहीं ले रहा…लगातार अंदाज़े पर अंदाज़े और कयासों के बादल ऐसे छाये हैं कि नगर अध्यक्ष कौन होगा इसे लेकर धुँआ और धुंध हटने का नाम नहीं ले रही।
एक दो तीन, इंदौर में आखिर कब निकलेगा बीजेपी का जिन्न ? ये सवाल अब इंदौर में पान की दूकान से लेकर चाय की गुमटियों पर चर्चा का विषय बन चूका है, कोई कह रहा है मंत्री कैलाश की चलेगी तो कई कह रहा है कि विधायक गोलू और दादा दयालु का दम दिखेगा। बीजेपी के 62 में से 60 जिलों की नियुक्ति हो गई है , अब केवल इंदौर ही बाकि है , और हर दिन घडी के कांटे के साथ नेताओं की धड़कने भी बढ़ रही है।
दरअसल, BJP नगर अध्यक्ष को लेकर एक नंबर और 2 नंबर विधानसभा में अलादीन के चिराग की तरह घिसाई जारी है, मंत्री विजयवर्गीय दीपक टीनू जैन का नाम आगे बढ़ा रहे है तो दादा दयालु और गोलू शुक्ल सुमित मिश्रा की बाहें पकडे हुए है। वही मुकेश राजावत भी संगठन से आस लिए बैठे है।
इंदौर में दोनों प्रमुख पदों के लिए अंदरूनी खींचतान जारी है। मंत्री विजयवर्गीय की चाहत है कि इंदौर नगर में उनकी पसंद का नेता अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज हो वही बीजेपी के दादा दयालु अपने कट्टर समर्थक सुमित मिश्रा के लिए अंगद का पांव बनकर अड़े हुए है। इन समीकरणों के बीच दादा दयालु को नए नवेले विधायक गोलू शुक्ला का भी बेहतरीन साथ मिल गया है, ऐसे में बीजेपी संगठन चिराग तो रोज घिस रहा है लेकिन जिन्न है कि बाहर आने का नाम नहीं ले रहा।
BJP के संगठन मंत्री हितानन्द शर्मा भी संगठन की वकालत करने आए थे लेकिन भाई और दादा की लॉबिंग के आगे घुटने टेककर चले गए। अब बीजेपी का चिराग दिल्ली आलाकमान के हाथों में है, और कहने वाले कह रहे है नगर अध्यक्ष के लिए पहली बार इतनी तगड़ी मशक्कत चल रही है कि जवाब ढूंढे नहीं मिल रहा है। दावेदार चेहरे भी चिराग से बाहर आने के लिए बेताब है और अपने अपने सियासी संपर्कों से रास्ता खोज रहे है , जहाँ टीनू जैन को सीएम मोहन और वीडी शर्मा पर विश्वास है तो वही सुमित मिश्रा रायशुमारी के सहारे अपनी नैया पार लगाना चाहते है, जबकि मुकेश राजावत संगठन की डगर पर अपना वनवास ख़त्म होने की आस लगाए बैठे है।
बहरहाल, इंदौर बीजेपी की कुर्सी का किस्सा दावेदारों से ज्यादा दमदारों के कारण चर्चाओं में है। देखना होगा कि बीजेपी की हॉटसिटी इंदौर में किसका जिन्न निकलकर बाहर आता है और कौनसा आका किसपर भारी पड़ता है।