MP: BJP कार्यालय में हंगामे पर बोले जीतू जिराती- ‘भाजपा मेरे लिए सब कुछ है’

सियासत के गढ़ इंदौर में उस वक्त सियासी हलचल तेज हो गई, जब बीजेपी कार्यालय पर कुछ लोगों ने हंगामा कर दिया. वहीं इन लोगों को बीजेपी नेता जीतू जिराती का समर्थक बताया गया, जहां अब जीतू जिराती ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए अपनी बात रखी है. जिराती ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी मेरे लिए सबकुछ है, मैं लिखकर दे सकता हूं, जीवन भर मुझे पार्टी से कुछ नहीं चाहिए, संगठन के लिए मैं निस्वार्थ भाव से समर्पित हूं.
एमपी न्यूज टीवी के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में बीजेपी नेता जीतू जिराती ने बताया कि, बीजेपी कार्यालय पर हुए विवाद से कोई लेना देना नहीं है, ये अप्रिय घटना है, ऐसी घटना नहीं होना चाहिए, मैं अपनी पार्टी के लिए कभी बुरा नहीं सोच सकता, मैंने सोशल मीडिया के माध्यम से इंदौर नगर की पूरी टीम को बधाई और शुभकामना दी है. भारतीय जनता पार्टी मेरे लिए सबकुछ है.
बीजेपी नेता जीतू जिराती ने कहा कि, जिस किसी ने भी इस तरह कि हरकत की है, वो निंदनिय है. मेरी पार्टी ने जब जो निर्णय किया है, वो मेरे लिए शिरोर्धाय रहा है. पार्टी की मुझ पर सदैव कृपा रही है. तो सुना आपने बीजेपी नेता जीतू जिराती ने अपनी बात रखते हुए भाजपा को सबकुछ बताया है, साथ ही उन्होंने सदैव संगठन के प्रति समर्पित रहने की बात कही है.



