Indore में दो पार्षदों की लड़ाई, सियासत गरमाई, नया ऑडियो वायरल

पार्टी गई तेल लेने के बाद अब संगठन गया चूल्हे में, जी हां इंदौर की सियासत में बीजेपी के दो पार्षदों की लड़ाई सूबे का सियासी पारा बढ़ा रही है। कमलेश कालरा और MIC मेंबर जीतू यादव का एक और ऑडियो वायरल हुआ जिसमे वे कह रहे संगठन गया चूल्हे में। इस वायरल ऑडियो ने बीजेपी के अनुशासन की पोल खोलकर रख दी है।
इंदौर में दो बीजेपी पार्षदों के बीच का विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। दोनों ही नेताओं के बीच जिस बातचीत को लेकर विवाद शुरू हुआ वह ऑडियो अब सामने आया है। दावा किया जा रहा है कि इस ऑडियो में जो व्यक्ति यह बोल रहा है कि ‘संगठन-वंगठन चूल्हे में गया’, वह बीजेपी पार्षद और एमआईसी सदस्य जीतू यादव हैं। जबकि दूसरी आवाज पार्षद कमलेश कालरा की बताई जा रही है।
दरअसल, नगर निगम के कमर्चारी के साथ फोन पर शुरू हुआ विवाद, कमलेश कालरा और जीतू यादव के बीच आकर अटक गया। विवाद इतना बढ़ा कि कालरा के घर हमला तक हो गया जिसे लेकर पार्षद कालरा ने जीतू यादव पर आरोप लगाए, मामले में नगर अध्यक्ष ने दोनों को नोटिस भी जारी किए। वही अब एक और ऑडियो वायरल हो गया जिसने सियासी हलचल तेज कर दी।
बता दे कि इससे पहले पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी इंदौर में ‘पार्टी गई तेल लेने’ जैसी बात कह चुके हैं। जिसका बीजेपी नेताओं ने मुद्दा बनाया था। बात 2018 की है। तब जीतू पटवारी ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि आपको मेरी इज्जत रखनी है, पार्टी गई तेल लेने। वही अब बीजेपी के जीतू ने संगठन गया चूल्हे में कहकर भाजपा के अनुशासन की पोल खोल दी है।



