MP में BJP का समर्पण निधि अभियान, MLA रमेश मेंदोला ने दी खास भेंट

इन दिनों मध्य प्रदेश में BJP का समर्पण निधि अभियान चल रहा है, जहां BJP के समर्पण निधि अभियान में दादा दयालु यानी MLA रमेश मेंदोला ने 1 करोड़ 5 लाख रुपए की समर्पण निधि संगठन को समर्पित की है।
मध्यप्रदेश के इंदौर में भाजपा कार्यालय इंदौर पर समर्पण निधि अभियान के तहत इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 की ओर से विधायक रमेश मेंदोला ने 1 करोड़ 5 लाख रुपए की समर्पण निधि राशि का चेक अभियान प्रभारी महापौर पुष्यमित्र भार्गव व नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा को प्रदान किया। इस अवसर पर संभाग प्रभारी राघवेंद्र गौतम, सांसद शंकर लालवानी, विधायक महेंद्र हार्डिया, मधु वर्मा, गोलू शुक्ला, नगर महामंत्री सुधीर कोल्हे, एमआईसी सदस्य राजेंद्र राठौड़, पूर्व पार्षद भारत देशमुख सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने कहा, “भाजपा कार्यकर्ताओं का यह समर्पण हमारे संगठन की एकजुटता और राष्ट्रहित की भावना को और सशक्त करेगा।”, विधायक मेंदोला ने कहा कि, समर्पण निधि के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने संगठन व राष्ट्र के प्रति अपनी अटूट निष्ठा प्रकट की। यह योगदान संगठन की शक्ति और राष्ट्रहित के प्रति समर्पण का प्रतीक है