Indore: कौन बनेगा BJYM का नगर अध्यक्ष? दावेदारों ने भोपाल में दम दिखाया

भाजयुमो के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्याम टेलर ने राजधानी भोपाल में पदभार ग्रहण किया है, जहां टेलर के पदभार ग्रहण का उत्साह भोपाल से इंदौर तक देखने मिला है. वहीं इंदौर से नगर अध्यक्ष पद के दावेदार अपने साथ बड़ी संख्या में समर्थकों को भोपाल लेकर गए हैं, जहां अब प्रदेश अध्यक्ष के सामने शक्ति प्रदर्शन के साथ ही इन युवाओं नेताओं के नगर अध्यक्ष बनने का दावा मजबूत हो गया है. चलिए हम आपको बताते हैं, आखिर कौन से वो नाम हैं, जो इंदौर से भाजयुमो अध्यक्ष बनने के लिए बेकरार हैं.
भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष श्याम टेलर ने राजधानी भोपाल में पदभार ग्रहण किया है, जहां अब टेलर के पदभार ग्रहण करते ही इंदौर नगर के लिए अध्यक्ष बनने और बनाने की कवायद तेज होगी. वहीं इंदौर से भाजयुमो अध्यक्ष बनने के लिए रोहित चौधरी, धीरज ठाकुर, संतोष रघुवंशी, निक्की राय, नयन दुबे और अक्षत चौधरी के नाम आगे चल रहे हैं. वहीं अब संगठन इन नामों में से किसे अध्यक्ष बनाता है, फिलहाल इस पर सस्पेंस बरकरार है.
दावेदारों के नामों पर एक नजर डालें तो इसमें सबसे पहला नाम रोहित चौधरी का नजर आ रहा है, संगठन के सजग सिपाही रोहित चौधरी, दादा दयालु यानि एमएलए रमेश मेंदोला के गुट से आते हैं, जो युवा मोर्चा में सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे हैं. वहीं अक्षत चौधरी की बात करें तो बाबा बागेश्वर की कथा कराने वाले चौधरी, एमएलए रमेश मेंदोला के खास माने जाते हैं, जिनके पास युवाओं की बड़ी टीम होने के साथ-साथ बीजेपी नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा का भरोसा है. इसी तरह विधानसभा दो से ही आने वाले निक्की राय वर्तमान में भाजयुमो के नगर महामंत्री का दायित्व निभा रहे हैं, जिन्हें विधायक रमेश मेंदोला से प्रमोशन की आस है. राय लगातार युवाओं के बीच गहरी पैठ बनाने में कामयाब हुए हैं.
इसी तरह विधानसभा एक से संतोष रघुवंशी का नाम है, संतोष फिलहाल, भाजयुमो में नगर उपाध्यक्ष के पद पर हैं, वहीं संतोष को अब संगठन से प्रमोशन की उम्मीद है. इसी विधानसभा से संबंधित एक नाम धीरज ठाकुर का है, जो फिलहाल भाजयुमो में नगर महामंत्री के पद पर कार्यरत हैं, ठाकुर को देवास सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी का करीबी माना जाता है. अध्यक्ष बनने की रेस में एक नाम बीजेपी के प्रदेश महामंत्री गौरव रणदिवे के खास माने जाने वाले नयन दुबे का है, दुबे वर्तमान में भाजयुमो के उपाध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं. लंबे वक्त से अध्यक्ष बनने का इंतजार कर रहे दुबे को अबकी बार इंतजार पूरा होने की पूरी उम्मीद है.
बहरहाल, प्रदेश अध्यक्ष श्याम टेलर किसे इंदौर नगर के अध्यक्ष पद की कमान सौंपते हैं, ये फिलहाल आने वाला वक्त बताएगा.



