Budhni By Election में CM मोहन यादव का आक्रामक अंदाज, राहुल गांधी को लेकर दिया बयान

बुधनी उपचुनाव के रण में सीएम मोहन यादव ने राम मंदिर और राहुल गाँधी को लेकर बड़ा बयान दिया है , CM मोहन ने कहा कि राम मंदिर सब गए लेकिन पप्पू और उनका परिवार नहीं गया। मोहन यादव के इस बयान से माहौल गरमा गया।
एमपी के सीएम डॉक्टर मोहन यादव चुनाव मैदान में जिस स्टाइल के लिए पहचाने जाते है , बुधनी उपचुनाव में मोहन का वही आक्रामक अंदाज देखने को मिला। बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव की नामांकन रैली में सीएम डॉक्टर मोहन यादव फूल जोश में नजर आए और कांग्रेस पर जमकर गरजे।
मोहन के तूफानी तेवर यही नहीं रुके , उन्होंने बुधनी उपचुनाव में राम मंदिर का मुद्दा उठाते हुए राहुल गाँधी पर बड़ा तंज कसते हुए कहा कि राम मंदिर के दर्शन करने सब गए लेकिन पप्पू, उनकी बहन और उनका परिवार दर्शन करने नहीं गए।
गौरतलब है कि, बुधनी केंद्रीय मंत्री शिवराज के इस्तीफे के बाद खली हुई है, लिहाजा ये उपचुनाव सियासत में चर्चाओं में बना हुआ है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल दमदारी के साथ मैदान में है।