MP: त्यौहार खत्म होते ही चुनावी दंगल शुरू, उपचुनाव में उतरेंगे कांग्रेस के दिग्गज

मध्य प्रदेश में त्योहार खत्म होते ही चुनावी दंगल शुरू हो गया है। उपचुनाव के लिए कांग्रेस के दिग्गज कल से अगले एक हफ्ते तक बुधनी और विजयपुर में धुआंधार प्रचार करेंगे। कांग्रेस के तमाम दिग्गज अगले हफ्ते दोनों विधानसभा क्षेत्र में डेरा डालेंगे, जहां कमलनाथ, दिग्विजय और राजस्थान से फायरब्रांड सचिन पायलट भी धुआधार प्रचार करेंगे।
13 नवंबर को मप्र की दो विधानसभा सीटों बुधनी और विजयपुर में वोटिंग होगी। दीवाली के बाद अब इन दोनों सीटों पर कांग्रेस के नेता प्रचार में पूरी ताकत झोंकेंगे। कांग्रेस के नेता अरुण यादव, सज्जन सिंह वर्मा, शैलेन्द्र पटेल जोर लगाएंगे। विजयपुर में रामनिवास रावत के दलबदल को लेकर कांग्रेस के नेता उन्हें घेरने के लिए डेरा डालेंगे।
पूर्व सीएम कमलनाथ दो दिनों तक दोनों सीटों पर प्रचार करेंगे। शिवराज की परंपरागत बुधनी विधानसभा सीट पर कमलनाथ दो जनसभाएं करेंगे, वहीं विजयपुर सीट पर एक सभा को संबोधित करेंगे। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, प्रदेश प्रभारी भंवर जितेन्द्र सिंह, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे दोनों सीटों पर प्रचार करेंगे।
मध्य प्रदेश में त्योहार खत्म होते ही चुनावी दंगल शुरू हो गया है। उपचुनाव के लिए कांग्रेस के दिग्गज कल से अगले एक हफ्ते तक बुधनी और विजयपुर में धुआंधार प्रचार करेंगे।